Hindi Diwas is celebrated every year in India on 14 September, while World Hindi Day is celebrated on 10 January. The Constituent Assembly of India gave the status of official language on 14 September 1949. The Hindi language is mainly used in schools, colleges, banks, offices etc. Hindi is the main language of India, which is spoken, read and understood the most. Therefore, Hindi Diwas is celebrated with great enthusiasm in India.

Hindi Diwas is celebrated to remember the day on which Hindi became the official language of our country. If you want to celebrate this day then you must check some Hindi Diwas Wishes in Hindi that we are listing below. So, scroll down the page and have a look at these amazing collections of Hindi Diwas Quoets and Messages. So, let’s start with these हिन्‍दी दिवस की शुभकामनाएं.

Contents

हिंदी दिवस की शुभकामनाएं संदेश:

विविधताओं से भरे इस देश में लगी भाषाओं की फुलवारी है, इनमें हमको सबसे प्यारी हिंदी मातृभाषा हमारी है। हिन्दी दिवस पर आप सभी को शुभकामनाएं।

हिन्दी है भारत की आशा, हिन्दी है भारत की भाषा। हिन्दी दिवस पर आप सभी को शुभकामनाएं।

हिन्दुस्तान की है शान हिन्दी, हर हिन्दुस्तानी की है पहचान हिन्दी, एकता की अनुपम परम्परा है हिन्दी, हर दिल का अरमान है हिन्दी। हिन्दी दिवस पर आप सभी को शुभकामनाएं।

हिन्‍दी और हिन्दुस्तान हमारा हैं और हम इसकी शान हैं दिल हमारा एक हैं और एक हमारी जान हैं हिन्‍दी दिवस की शुभकामनाएं

हम सब का अभिमान हैं हिन्‍दी भारत देश की शान हैं हिन्‍दी

हिंदी भाषा नहीं भावों की अभिव्यक्ति हैं यह मातृभूमि पर मर मिटने की भक्ति हैं” हिन्‍दी दिवस की शुभकामनाएं

सरस, सरल मनोहारी है। अपनी हिंदी प्यारी है। हिन्‍दी दिवस की शुभकामनाएं

हिन्दी भाषा नहीं, भावों की अभिव्यक्ति है। यह मातृभूमि पर, मर मिटने की भक्ति है।। हिन्दी दिवस की शुभकामना

हिन्दी मेरा इमान है, हिन्दी मेरी पहचान है। हिन्दी हूं मैं, वतन भी मेरा प्यारा हिन्दुस्तान है।। हिन्दी दिवस की शुभकामना

हिन्दी है हमारी राष्ट्रभाषा, हिन्दी है हमें बड़ी प्यारी। हिन्दी की सुरीली वाणी, हमें लगे हर पल प्यारी।। हिन्दी दिवस की शुभकामना

So, these were some best wishes in hindi that you can use to make Hindi Diwas greeting cards. So, without any delay just copy any line from above.

हिन्‍दी दिवस की शुभकामनाएं

मातृ भाषा का जो करते है सम्मान,वो पाते है हर जगह सम्मान।

हिंदी दिवस के अवसर पर आओ पढ़ें और पढ़ायें,हिंदी है हमारी भाषा आओ इसे अपनाएं।

एक दिन ऐसा भी आएगा हिंदी परचम लहराएगा,इस राष्ट्र भाषा का हर ज्ञाता भारतवासी कहलाएगा।

कोई भी राष्ट्र अपनी भाषा को छोड़कर राष्ट्र नहीं कहला सकता,भाषा की रक्षा सीमाओं की रक्षा से भी जरूरी हैं।

अगर भारत का करना है उत्थान,तो हिन्दी को अपनाना होगा,अंग्रेजी को “विषय-मात्र”,और हिंदी को “अनिवार्य” बनाना होगा।

निज भाषा का नहीं गर्व जिसे,क्या प्यार देश से होगा उसे,वही वीर देश का प्यारा है,हिंदी ही जिसका नारा है।

चलो छोड़ दे दूजी भाषा,हिंदी का अपमान है,लिखे पढ़ाएं बोले गायें.हिंदी अपनी शान है।

वक्ताओं की ताकत है हिंदी भाषा,लेखक का अभिमान है हिंदी भाषा,भाषाओं के शीर्ष पर बैठी,मेरी प्यारी हिंदी भाषा।

हिंदी दिवस पर्व है,इस पर हमें गर्व है,सम्मानित हमारी राष्ट्रभाषा,हम सबकी है यही अभिलाषा।

हम सब मिलकर दे सम्मान,निज भाषा पर करें अभिमान,हिंदुस्तान के माथे की बिंदी,जन-जन की आत्मा बने हिंदी।

These Hindi Day Subhkamnaye are very meaningfula that can inspire anyone. When you send these line to someone, he or she will feel very positive and motivated.

हिंदी दिवस बधाई संदेश

हिन्दी आशीर्वाद सी है, अंग्रेजी एक आफत है। हिंदी मात्र भाषा नहीं, हिंदी हमारी विरासत है।।

हिन्दी है हमारी राष्ट्रभाषा,हिंदी है हमें बड़ी प्यारी,हिन्दी की सुरीली,हमें लगे है हर पल प्यारी।

एकता की जान है,हिन्दी देश की शान है।

हर कण में बसी है हिन्दी,मेरी माँ की बोली भी बसी है इसमें,मेरा मान है हिंदी,मेरी शान है हिन्दी।

निज भाषा उन्नति अहै,सब उन्नति को मूल,बिन निज भाषा-ज्ञान के,मिटत न हिय को सूल।

हाथ में तुम्हारे देश की शान,हिन्दी अपनाकर तुम बनो महान।

भारत माँ के भाल पर सजी स्वर्णिम बिंदी हूँ,मैं भारत की बेटी आपकी अपनी हिंदी हूँ।

हम सबकी यही अभिलाषा,हिन्दी बने राष्ट्रभाषा।

हिन्दी मेरा इमान है,हिंदी मेरी पहचान है,हिन्दी हूँ मैं वतन भी मेरा प्यारा हिंदुस्तान है।

हिन्दी से हिन्दुस्तान है,तभी तो यह देश महान है,निज भाषा की उन्नति के लिए अपना सब कुछ कुर्बान है।

हिंदी भाषा नहीं भावों की अभिव्यक्ति है,यह मातृभूमि पर मर मिटने की भक्ति है।

जिसमें है मैंने ख्वाब बुने,जिस से जुड़ी मेरी हर आशा,जिससे मुझे पहचान मिली,वो है मेरी हिंदी भाषा।

आज स्याही से लिख दो तुम पहचान अपनी,हिंदी हो तुम,हिंदी से सीखो करना प्यार।

बिछड़ जाएंगे अपने हमसे,अगर अंग्रेजी टिक जाएगी,मिट जाएगा वजूद हमारा,अगर हिंदी मिट जाएगी।

वक्ताओं की ताकत भाषा,लेखक का अभिमान है भाषा,भाषों के शीर्ष पर बैठी मेरी प्यारी हिंदी भाषा।

हिंदी है भारत के एकता और अखंडता की पहचान,हिंदी ही तो है मेरे देश की शान और जान।

मत करो हिंदी की चिंदी,हिंदी तो है देश की बिंदी।

हिंदी दिवस पर हमने ठाना है, लोगों में हिंदी का स्वाभिमान जगाना है,

हिंदी है भारत की आशाहिंदी है भारत की भाषाहिंदी दिवस पर आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं

हिंदी भाषा नहीं भावों की अभिव्यक्ति हैं यह मातृभूमि पर मर मिटने की भक्ति हैं” हिन्‍दी दिवस की शुभकामनाएं

Conclusion: 

So, these were some amazing Hindi Day Quoets in Hindi, wishes, messages and status. We hope you would love this collection and also love to share these wishes and messages with your friends, family members, teachers, and students. You can also share these wishes on various social media platforms like Facebook, WhatsApp and Facebook.

Hindi is considered to be one of the simplest, richest and oldest languages of the world. Hindi is also the official language of India. It is the most spoken language in the country and the fourth most spoken in the world. The literature of Hindi is very rich and is also popular all over the world.

And if you have any other experience, you may share it with us in the comment section below. And also don’t forget to write your valuable feedback in the comment section below. For more on this kind of stuff please bookmark wour site and check all other articles. We wish you Hindi Diwas.

Written by

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *